ज्योतिष और वास्तु समाधान जैसे दुकान,ऑफ़िस,फ़ैक्ट्री,बिवाह में देरी ,शिक्षा,प्रेम बाधा, मांगलिक दोष, कोट केस, भुत प्रेत बाधा, इत्यादि,। Numerology, raki hiling, color therapy द्वारा समाधान सम्भव है । आप अपनी जन्म तिथि और जन्म तारीख़ और जन्म स्थान बता कर समस्या का समाधान पा सकते हैं । हमारे WhatsApp no. 9333112719 पर संपर्क कर सकते हैं ।
Monday, 25 October 2021
वास्तु अनुसार घर के परदे के रंग कैसे लगाऐं
वास्तु के मुताबिक कैसे हों परदों के रंग
वास्तु के मुताबिक, यह केवल दीवारों के रंग ही नहीं बल्कि कमरे में मौजूद सारे रंग हमें प्रभावित करते हैं. परदों के मुफीद रंग भी कमरे को सुकूनभरा बनाते हैं. आप ऑफ वाइट, वाइट, रोजी रेड इत्यादि रंग परदों के लिए चुन सकते हैं. ये रंग शांति और आराम से जुड़े होते हैं, जो बेडरूम के लिए शानदार माने जाते हैं. बेडरूम में काले रंग के परदे ना लगाएं.
वास्तु के मुताबिक, लिविंग रूम के परदे आप पीले, हरे और नीले में चुन सकते हैं जबकि डाइनिंग रूम के लिए ग्रीन, पिंक और ब्लू रंग अच्छे रहेंगे. हरा रंग उम्मीद का प्रतीक है और सद्भाव और सेहत का प्रतिनिधित्व करता है. नीला रंग नई शुरुआत को दर्शाता है तो वहीं पिंक प्यार को. बाथरूम के परदे ग्रे, पिंक, वाइट और ब्लैक का मिश्रण हो सकते हैं.
उत्तरमुखी कमरों में परदे हल्के हरे रंग के होने चाहिए.
वास्तु के अनुसार उत्तर-पश्चिम की ओर मुंह वाले कमरों में सफेद रंग के परदे होने चाहिए.
पश्चिममुखी कमरों में ग्रे रंग के परदे होने चाहिए.
दक्षिण-पूर्व की ओर मुंह वाले कमरों में लाल या गुलाबी रंग के परदे होने चाहिए.
उत्तर-पूर्व की ओर मुंह वाले कमरों में पीले रंग के परदे होने चाहिए.
वास्तु के मुताबिक कैसी हो फ्लोरिंग
वास्तु के अनुसार फर्श का रंग हल्का, पीला और तटस्थ रंगों में होना चाहिए. सफेद संगमरमर या ग्रेनाइट उपयुक्त हैं, क्योंकि वे शांतिपूर्ण वातावरण को बढ़ाते हैं. लकड़ी के फर्श का उपयोग घर के उत्तर, उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा में भी किया जा सकता है. इसके अलावा, उत्तर-पूर्व दिशा में, फर्श के लिए नीले रंग के शेड का इस्तेमाल किया जा सकता है. किचन में ब्लैक फ्लोरिंग से बचें. हालांकि, दक्षिण-पूर्व दिशा में लाल या गुलाबी रंग का फर्श रखना सही है. दक्षिण-पश्चिम दिशा के कमरों में फर्श पीले रंग का होना चाहिए.
http://asthajyotish.in
वास्तु के मुताबिक रंगों का महत्व
रंग प्रतिनिधित्व
लाल उत्साह, ताकत, भावनाएं और गर्मजोशी
नीला सौंदर्य, संतोष, भक्ति, सत्य
हरा प्रगति, सेहतबक्श, उपजाऊ, समृद्धि
सफेद पवित्रता, खुलापन, निर्दोष, लग्जरी
पीला आशावाद, खुलापन, अध्ययन, बुद्धिमत्ता
नारंगी दृढ़ संकल्प, लक्ष्य, अच्छा स्वास्थ्य, आराम
भूरा स्थिरता, संतुष्टि, आराम
पर्पल ऐश्वर्य, लग्जरी, अनुग्रह, अभिमान
अधीक जानकारी प्राप्त करने हेतु संपर्क करें
ज्योतिष और वास्तु समाधान 🏠Vastu Guru_ Mk.✋
👉WP. 9333112719
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
vastujyotish.samadhan
राशि अनुसार विवाह के उपाय, तुरंत बनेंगे विवाह के योग।
आप में से कई लोग ऐसे होंगे, जो विवाह तो करना चाह रहे हैं लेकिन विवाह होने में कोई ना कोई परेशानी बनी रहती है। Jyotish Guru Mk, Astrology or...
-
आप में से कई लोग ऐसे होंगे, जो विवाह तो करना चाह रहे हैं लेकिन विवाह होने में कोई ना कोई परेशानी बनी रहती है। Jyotish Guru Mk, Astrology or...
-
आप के स्थान का पहला अक्षर किस वर्ग से है ? by Mk Vastu🏘Vastu Articles. Astha jyotish. Whatsapp.9333112719. Blogs: http://vastu.jyotish...
-
कौन से ग्रह बाधक बनते है संतान सुख में? जानें उचित समाधान ज्योतिष और वास्तु समाधान 🏠Vastu Guru_ Mk.✋ 👉WP. 9333112719 वेदों के अ...
No comments:
Post a Comment