Tuesday, 3 September 2019

जादू टोने टोटके दूर करने के उपाय

जादू-टोने टोटके दूर करने के उपाय
*आस्था ज्योतिष, Vastu Master M.poddar जी को व्हाट्सप करें अपनी समस्या हमें
लिख कर भेंजें 9333112719 पर ।

गाय के घी, पीली सरसो, कपूर तथा गुग्गल का धूप बनाकर सूर्यास्त के समय गाय के गोबर से बने उपलों की सहायता से जलाएं। यह धुनी 21 दिनों तक घर में दे । यह घर से नकारात्मक शक्तियों को दूर करने में रामबाण ईलाज है |
2 केसर, गायत्री तथा जावित्री को कूटकर चूर्ण बना लें तथा उसमें गुग्गल मिश्रित कर प्रातः काल तथा संध्या काल निरंतर 21 दिनों तक घर में धूप दें
3 चार गोमती चक्र लेकर शुक्ल पक्ष के बुधवार को पीड़ित व्यक्ति के ऊपर उतारकर चारो दिशा में फेंक दें।घर में हनुमान चालीसा की चमत्कारी चौपाइयो का सुबह और शाम पीड़ित के सामने पाठ करे
4.नियमित रूप से अपने घर में गौ मूत्र और गंगा जल छिड़कैं।
5.घर के बगीचे में आक तथा तुलसी का पौधा लगाएं।6.नित्य गणेश जी को एक साबुत सुपारी अर्पित करें तथा गरीब को कटोरी भर अन्न दान करें।
7.रविवार के दिन काले धतूरे की जड़ ले और उसका ताबीज बनाकर पीड़ित व्यक्ति को पहनाये
8.लहसून के रस में हींग मिलाकर पीड़ित को सुंघा दें।पीड़ित व्यक्ति को नारायण कवच का पाठ कराये। हमारे ब्लॉग पर  और देखें
vastujyotishsamadhan.blogspot.com

 किसी भी प्रकार के टोने टोटको से परेशान व्यक्ति Vastu Guru (M poddar) जी से सम्पर्क कर उपाय ले सकते है
Astha Jyotish asansol
व्हाट्सप 9333112719.

No comments:

Post a Comment

vastujyotish.samadhan

राशि अनुसार विवाह के उपाय, तुरंत बनेंगे विवाह के योग।

आप में से कई लोग ऐसे होंगे, जो विवाह तो करना चाह रहे हैं लेकिन विवाह होने में कोई ना कोई परेशानी बनी रहती है। Jyotish Guru Mk, Astrology or...